पीएम मोदी के आह्वान पर जूना अखाड़ा ने लिया ये फैसला

pradhanmantri garib kalyan ann yojana
image source - google

• आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से पीएम ने की बात
• कुंभ को प्रतीकात्मक ही रखने की पीएम ने की अपील
• स्वामी अवधेशानंद गिरि जी ने की लोगों से अपील

कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है ऐसे में हरिद्वार में चल रहे शाही स्नान में लाखों की संख्या में साधु-संत स्नान किया। इससे कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है। जिसे देखते हुए पीएम मोदी ने जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से फ़ोन पर बात की।

पीएम ने इसकी जानकर देते हुए कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को COVID-19 के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।

कुशीनगर मे गौशाला गोवंशों के लिए बना नर्क, देखें तस्वीरें

आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं! जीवन की रक्षा महत पुण्य है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं एवं नियमों का निर्वहन करें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten − 3 =