Farm Bill- किसानों को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कही ये खास बातें

pm modi talk about farm bill
image source - google

23 दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच आज पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये एमपी के किसानों को सम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने बिल को लेकर खास बातें कहीं।

1. ओले गिरने से मध्य प्रदेश के जिन किसानों को नुकसान हुआ ऐसे 35 लाख किसानों के बैंक खातों में 1600 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।

2. पीएम ने कहा किसानों के लिए बने कानून कि कई दिनों से चर्चा चल रही है। ये कृषि सुधार, कानून रातों-रात नहीं आए। पिछले 20-22 साल से हर सरकार ने इस पर व्यापक चर्चा की है।

3. जो पहले अपने घोषणापत्रों में इन सुधारों की बात लिखते थे, बड़ी-बड़ी बातें करके किसानों के वोट बटोरते रहे। लेकिन अपने घोषणा पत्र में लिखे वादों को भी पूरा नहीं किया। किसानों को जवाब इन लोगों से मांगना चाहिए।

4. पीएम ने आगे कहा कि राजनीतिक दलों कि पी​ड़ा इस बात से नहीं ​है कि कृषि कानूनों में सुधार क्यों हुआ। उनको तकलीफ इस बात से है कि जो काम हम कहते थे लेकिन कर नहीं पाते थे वो मोदी ने कैसे किया।

5. जिनकी खुद की राजनीतिक जमीन खिसक गई है वो किसानों की जमीन चली जाएगी का डर दिखाकर अपनी राजनीतिक जमीन खोज रहे हैं।

6. किसानों की बातें करने वाले लोग कितने निर्दयी हैं इसका बहुत बड़ा सबूत है स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट। रिपोर्ट आई, लेकिन ये लोग स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को आठ साल तक दबाकर बैठे रहे। इन लोगों ने ये सुनिश्चित किया कि इनकी सरकार को किसान पर ज़्यादा खर्च न करना पड़े।

7. फाइलों के ढेर में फेंक दी गई स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को हमने बाहर निकाला और उसकी सिफारिशें लागू कीं, किसानों को लागत का डेढ़ गुना MSP दिया।

8. पीएम ने कहा कि अगर हमें MSP हटानी ही होती तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू ही क्यों करते? हमारी सरकार MSP को लेकर इतनी गंभीर है कि हर बार, बुवाई से पहले MSP की घोषणा करती है।

9. नए कानून के बाद एक भी मंडी बंद नहीं हुई है। फिर क्यों ये झूठ फैलाया जा रहा है? सच्चाई तो ये है कि हमारी सरकार APMC को आधुनिक बनाने पर, उनके कंप्यूटरीकरण पर 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा खर्च कर रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven + 1 =