पंडित उपाध्याय की जयंती पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री सहित इन्होने दी श्रद्धांजलि

pandit deendayal upadhyay
image source - google

आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय कि जयंती हैं। इस मौके पर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उनको श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक राष्ट्र, समाज के रूप में भारत को बेहतर बनाने के लिए दीनदयाल उपाध्याय जी का योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला है। दीनदयाल जी ही थे जिन्होंने भारत की राष्ट्रनीति, अर्थनीति, समाजनीति, राजनीति सभी पहलुओं पर भारत के अथाह सामर्थ के हिसाब से तय करने की बात मुखरता से कही थी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 21वीं सदी के भारत को विश्व पटल पर नई ऊंचाई देने के लिए 130 करोड़ से अधिक भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आज जो कुछ भी हो रहा है उसमें दीनदयाल जी जैसे महान व्यक्तियों का बहुत बड़ा आशीर्वाद है।

पीएम् मोदी का विपक्ष पर निशाना 

आजादी के अनेक दशकों तक किसान और श्रमिक के नाम पर खूब नारे लगे, बड़े-बड़े घोषणा पत्र लिखे गए। लेकिन समय की कसौटी ने सिद्ध कर दिया है कि वह सारी बातें कितनी खोखली थी, सिर्फ नारे थे। देश अब इन बातों को भलीभांति जानता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + 12 =