पीएम मोदी ने गुजरात को दी बड़ी सौगात, सम्बोधन में कहीं ये खास बातें

Preparation for Republic Day
image source - google

आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में किसान सर्योदय योजना, यू.एन.मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च के साथ संबद्ध पीडियाट्रिक हार्ट अस्पताल और गिरनार रोपवे का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया। इसके बाद पीएम ने गुजरात को सम्बोधित करते हुए कहा की ये तीनों एक प्रकार से गुजरात की शक्ति, भक्ति और स्वास्थ्य के प्रतीक हैं।

1. पीएम ने कहा कि गुजरात हमेशा से असाधारण सामर्थ्य वाले लोगों की भूमि रही है। पूज्य बापू और सरदार पटेल से लेकर गुजरात के अनेक सपूतों ने देश को सामाजिक और आर्थिक नेतृत्व दिया है।

2. गुजरात ने बिजली के साथ सिंचाई और पीने के पानी के क्षेत्र में भी बहुत शानदार काम किया है। इस कार्यक्रम से जो लोग जुड़े जुड़े है वो जानते हैं कि यहाँ पहले पानी की क्या स्थिति थी। बीते 20 सालों के प्रयासों से आज गुजरात के उन गांवों तक भी पानी पहुंच गया है, जहां कोई पहले सोच भी नहीं सकता था।

3. इस योजना के तहत अगले 2 से 3 वर्षों में लगभग साढ़े 3 हज़ार सर्किट km नई ट्रांसमिशन लाइनों को बिछाने का काम किया जाएगा। आने वाले कुछ दिनों तक एक हज़ार से ज्यादा गांवों में यह योजना लागू हो जाएगी।

4. पीएम ने आगे कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गुजरात के 21 लाख लोगों को फ्री में इलाज मिला है। सस्ती दवाइयां देने वाले सवा पांच सौ से ज़्यादा जन औषधि केंद्र गुजरात में खुल चुके हैं। इससे लगभग 100 करोड़ रुपए की बचत सामान्य मरीज़ों को भी हुई है।

बनेगा विश्व स्तरीय रोप-वे

5. गिरनार पर्वत पर मां अंबे विराजती हैं, गोरखनाथ शिखर, गुरु दत्तात्रेय का शिखर भी है और जैन मंदिर भी है। यहां की सीढ़ियां चढ़कर जो शिखर पर पहुंचता है, वो अद्भुत शक्ति और शांति का अनुभव करता है। अब यहां विश्व स्तरीय रोप-वे बनने से सबको सुविधा मिलेगी, दर्शन का अवसर मिलेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × four =