PM Modi ने प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ की शुरुआत की। यह कार्यक्रम प्रगति मैदान में हो रहा है। इससे करीब 100 लाख करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को गति मिलेगी।

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 2021 के मौके पर लाल किले से ही इस प्लान का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने ‘गति शक्ति राष्ट्रीय मिशन’ को लॉन्च कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रही।

पीएम मोदी ने पहले प्रगति मैदान के नए कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया। इसमें चार हॉल बनकर तैयार हो चुके हैं। हॉल एयर कंडीशन युक्त हैं। इनको पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसमें 4800 कार की एकसाथ पार्किंग हो सकेगी।

योगी सरकार ने निभाया वादा, मीनाक्षी गुप्ता को मिली ये अहम जिम्मेदारी

फिलहाल कुछ अंडरपास और टनल बन रही हैं, जिससे बाहर की सड़कों का ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सकेगा। पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ की लॉन्चिंग के लिए कर चुके हैं। उन्होंने वहां लगी प्रदर्शनी को देखा और वहां पर लगे सभी चीज़ों को समझी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven + 13 =