देश के किसानों को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, रवाना की 100वीं किसान रेल

PM Modi inaugurated 100 farmers rail
PM Modi inaugurated 100 farmers rail

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालिमार के बीच 100वीं किसान रेल का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे। उन्होंने कहा की हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में पूरे भारत को किसान रेल से जोड़ा जाए।

वहीं पीएम ने कहा कि अगस्त में कृषि को पूरी तरह से समर्पित पहली रेल शुरू की गई थी। देश के हर क्षेत्र की खेती को, किसानों को किसान रेल से जोड़ा जा रहा है। कोरोना की चुनौती के बीच भी पिछले 4 महीनों में किसान रेल का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है।

छोटे किसानों को कम खर्च में बड़े और नए बाज़ार देने के लिए हमारी नियत भी साफ है और नीति भी स्पष्ट है। हमने बजट में ही इससे जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दी थी।

आज देश को मिलेगी पहली ड्राइवरलेस मेट्रो, इन दो स्टेशन के बीच दौड़ेगी ये ट्रेन

ट्रेन है चलता-फिरता कोल्ड स्टोरेज

इस ट्रेन के माध्यम से देश के किसानों की पहुंच पूरे देश में हो जाएगी। वे अपने उत्पादों को देश में उन जगहों पर भेज सकते है जहाँ उनकी मांग ज्यादा है और कीमत अच्छी है। ये ट्रेन एक तरह से चलता-फिरता कोल्ड स्टोरेज कि तरह होगी। जिसमें फल,सब्जी, दूध, मछली जो भी हो जल्दी ख़राब नहीं होंगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 + twelve =