बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन पीए पहुंचे जशोरेश्वरी काली मंदिर माथा टेकने

Jashoreswari Kali Temple in Satkhira
image source - google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश दौरे पर पहुंचे। यहाँ उन्होंने सतखीरा में जशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की। पीएम ने कहा कि आज मुझे मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला है। जब मैं 2015 में बांग्लादेश आया था तो मुझे मां ढाकेश्वरी के चरणों में शीश झुकाने का अवसर मिला था।

मानव जाति आज कोरोना के कारण अनेक संकटों से गुजर रही है, मां से प्रार्थना है कि पूरी मानव जाति को इस कोरोना के संकट से जल्द मुक्ति दिलाएं।

आज मुझे 51 शक्तिपीठों में से एक मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला। मेरी कोशिश रहती है कि मौका मिले तो इन 51 शक्तिपीठों में कभी न कभी जाकर अपना माथा टेकूं।

मैंने सुना है कि जब यहां मां काली की पूजा का मेला लगता है तो बहुत बड़ी तादाद में भक्त सीमा के उस पार से और यहां से भी आते हैं। यहां पर एक कम्यूनिटी हॉल की आवश्यकता है।

सीएम योगी आज करेंगे गोरखपुर में चिड़ियाघर का उद्घाटन

ये बहुउद्देशीय हॉल हो ताकि जब काली पूजा के लिए लोग आएं तो उनके भी उपयोग में आए और सामाजिक, धार्मिक, शै​क्षणिक अवसर पर यहां के लोगों के काम आए और आपदा के समय खासकर चक्रवात के समय ये कम्यूनिटी हॉल सबके लिए शेल्टर का स्थान बन जाए।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 3 =