पीएम मोदी ने बिहार को दी एक और बड़ी सौगात

Pm Kisan Samman Nidhi
image source - google

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में घर-घर तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए फाइबर केबल नेटवर्क तथा राजमार्गों से जुड़ी 9 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसके बाद पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री से बात की।

एक क्लिक में युवा पहुंचे किताबों और तकनीक तक

पीएम मोदी ने कहा की कनेक्टिविटी देश के हर गांव तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ देश आगे बढ़ रहा है। जब गांव-गांव में तेज इंटरनेट पहुंचेगा तो गांव में पढ़ाई आसान होगी। गांव के बच्चे, युवा भी एक क्लिक पर दुनिया की किताबों तक, तकनीक तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

बिहार से कनेक्टिविटी में सबसे बड़ी बाधा बड़ी नदियों के चलते रही है। यही कारण है कि जब पीएम पैकेज की घोषणा हो रही थी तो पुलों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया। पीएम पैकेज के तहत गंगा जी के ऊपर कुल 17 पुल बनाए जा रहे हैं।‌ जिनमें से ज्यादातर पूरे हो चुके हैं।

पहले सड़कों का, हाईवे का, रेल नेटवर्क से कोई वास्ता नहीं रहता था। रेल का पोर्ट से और पोर्ट का एयरपोर्ट से भी कम ही नाता रहता था। 21 वीं सदी का भारत 21 वीं सदी का बिहार अब इन सारी पुरानी कमियों को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 + 8 =