SCO: सीमा विवाद के बीच एक मंच पर भारत, चीन और पाक, पीएम ने कह दी ये बात

PM Modi at sco meeting
image source - google

लम्बे समय से चीन और पाकिस्तान से भारत का तनाव बना हुआ है इस बीच पहली बार भारत के साथ चीन और पाकिस्तान एक मंच पर मजूद रहे। आज SCO (Shanghai Cooperation Organisation) के सदस्य देशों के प्रमुखों की बैठक हुई। रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने इस बैठक की अध्यक्षता की।

SCO सदस्य देश 

1. China
2. Kazakhstan
3. Kyrgyzstan
4. Russia
5. Tajikistan
6. Uzbekistan
7. India
8. Pakista

जिसमे पीएम ने कहा कि भारत का शांति, सुरक्षा और समृद्धि पर दृढ़ विश्वास है। और हमने हमेशा आतंकवाद, अवैध हथियारों की तस्करी, ड्रग्स और मनी लॉन्डरिंग के विरोध में आवाज उठाई है। भारत SCO चार्टर में निर्धारित सिद्धांतों के अनुसार SCO के तहत काम करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहा है। परन्तु, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि SCO एजेंडा में बार-बार अनावश्यक रूप से द्विपक्षीय मुद्दों को लाने के प्रयास हो रहे हैं, जो SCO चार्टर का उल्लंघन करते हैं।

150 से ज्यादा देशों की मदद भारत ने की

पीएम मोदी ने कहा कि अब अभूतपूर्व महामारी के इस अत्यंत कठिन समय में भारत के फार्मा उद्योग ने 150 से अधिक देशों को आवश्यक दवाई भेजी हैं। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देश के रूप में भारत अपनी वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता का उपयोग इस संकट से लड़ने में पूरी मानवता की मदद करने के लिए करेगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × two =