पीएम: माध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

pm modi
image source-google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक सम्मेलन को हिमाचल प्रदेश में सम्बोधित किया। पीएम ने कहा की माध्यम वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखते हुए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से 4.50 लाख से ज्यादा परिवारों को अपने घर के अधूरे सपने को पूरा करने में मदत मिलेगी। पीएम ने आगे कहा की माध्यम वर्गीय परिवारों ने घर बनाने के लिए बैंक से लोन लिया और रियल स्टेट के डेवलपर को वो लोन का पैसा देकर तय किया की इस समय में उनको घर मिलेगा पर बिल्डर ने तय समय में काम पूरा नहीं किया। जिसकी वजह से माध्यम वर्गीय परिवारों को घर नहीं मिला और वो किराये के माकन में ही रह गए। हमारे इस फैसले से 4.50 लाख परिवारों के खुद के घर होने के सपने पुरे होंगे।

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया

ये वैश्विक सम्मेलन हिमाचल प्रदेश में एक धर्मशाला आयोजित हुआ था। पीएम ने इसकी तारीफ करते हुए कहा की धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट होना अद्भुत है। यह पूरी दुनिया को सन्देश है की अब हम भी तैयार है। पीएम ने कहा की निवेशक पहले उन राज्यों में निवेश करते थे, जहाँ उन्हें ज्यादा छूट मिलती थी और ज्यादातर निवेशक इंतजार करते रहते थे की जो राज्य ज्यादा छूट देगा वहां निवेश करेंगे और उसके बाद राज्य सरकारों का दखल जिसकी वजह से उद्योगों के बढ़ने की रफ़्तार बहुत कम थी पर आज भारत के राज्यों में उद्योग बढे है और विकास ने भी तेज गति पकड़ी है। पीएम ने कहा की यहाँ अनेक लोग है जिन्होंने पहले की स्थितियां देखी है और अब परिस्थितियां तेजी से बदल रही है। बता दें इस इन्वेस्ट सम्मिट में 200 डेलीगेट्स व 1700 प्रतिनिधि मौजूद थे।

About Author