सिद्धार्थनगर : वृक्षारोपण ,वन विभाग को 9लाख 65 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य

Plantation
Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर :। सरकार ने इस बार भी बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करा कर पर्यावरण को शुद्ध रखने का फैसला किया है इसके लिये वृक्ष लगाने का लक्ष्य तय किया गया है जिले में इस वर्ष वन विभाग को 9लाख 65 हजार का लक्ष्य व अन्य विभागों को 18लाख 47 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

जिले मे इस वर्ष कुल 28 लाख वृक्ष लगाने लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के युवा प्लांटेशन नोडल ऑफिसर आकाश दीप बधावन ने आगामी योजना के तहत जनपद को हरियाली मे बदलने की कवायद शुरू कर दी।उन्होंने जुलाई माह मे जिले मे लगने वाले 28 लाख पौधों के लिये योजना पूरी तरह बना ली है।

जिले के डी एफ ओ आकाश दीप बधावन ने मीडिया से बात करते हुये बताया की लक्ष्य से अधिक हमने अपने पौध शालाओं मे पौधे तैयार कर लिये है।पूरे जिले मे इस वर्ष 28 लाख पौधों से पौध रोपड़ कराया जायेगा।सबसे अधिक पौधे ग्राम पंचायतो को देने की योजना है।जिसका मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कराया जायेगा और इससे बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया होगा। यही शासन की मनसा भी है।

रिपोर्ट:- कृपा शंकर भट्ट

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × four =