कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दी गयी इन चीजों की छूट

Permission granted by up government
image source - google

देश और अन्य राज्यों में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है। इस बीच अब संडे को लॉक डाउन लगा दिया गया है और रात्रि कर्फ्यू 8 से सुबह 7 बजे तक है। इस बीच काफी कड़ाई है लेकिन सर्कार की और से कुछ राहत भी दी गयी है।

1- श्रमिकों को उनके कार्यस्थलों पर आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

2- शनिवार रविवार को सभी शादियां बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों के प्रतिबंध और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों के साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के उपयोग और एसओपी के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ की अनुमति

3- सभी परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों का आईडी कार्ड पास के तौर ओर मान्य होगा ।

4- सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन की बसों में 50% क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी।

पीएम मोदी के आह्वान पर जूना अखाड़ा ने लिया ये फैसला

5 – अंतिम संस्कार के लिए अंतिम संस्कार की सेवाओं में या 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 + 19 =