रिजर्व बैंक का जो आकड़ा आया है वो बहुत ही चिंताजनक है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आकड़े आने बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया। व्यपक्ष ने सरकार की योजनाओ को हवा हवाई बताया और कहा की प्रदेश की सरकार ने अगर जमीनी स्तर पर किया होता कोई काम तो यह आकड़े आने की नौबत न आती।
आपको बता दें रिज़र्व बैंक ने बताया की प्रति व्यक्ति आय 0.1% हो गई है। इस पर विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि इन आकड़ो को किसी राजनैतिक पार्टियों ने नहीं दिया है, प्रदेश की सरकार ने अगर जमीनी स्तर पर कोई काम किया होता तो यह आकड़े आने की नौबत न आती।
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर के दौरान मोस्ट वांटेड गैंगस्टर की मौत
कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा की तुम्हारी किताबो में मौसम बहुत गुलाबी है, लेकिन हकीकत कुछ और है, यह हम नहीं रिजर्व बैंक के आकड़े बता रहे है, यह सरकार सिर्फ कुछ लोगो को फायदा पहुंचाने के लिए पुरे देश को गर्त में डाल रखा है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आकड़े आने के बाद शायद इस सरकार की नींद टूटेगी।