सीएम योगी: आधार कार्ड-राशन कार्ड ना हो तो भी मदद की जाए

cm yogi adityanath meeting
image source google

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर बैठक कर प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी व्यक्ति के पास राशन कार्ड है या नहीं, आधार कार्ड है या नहीं। अगर व्यक्ति जरूरतमंद है तो उसे आवश्यक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाएंगे।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि अगर व्यक्ति एक प्रवासी है, तो भी उसे भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। यदि व्यक्ति को किसी चीज की आवश्यकता है, उसे पूरा किया जाएगा। प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे और ना भूखा सोए। प्रदेश की 23 करोड़ जनता के लिए दवा और दूध सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होती रहे। बता दें मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में उच्च अधिकारी और कई मंत्री मौजूद रहे।

अमेरिका में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 6 लाख के पार, कोरोना से 30 हजार से ज्यादा मौतें

11 प्रकार के उद्योग संचालित

प्रदेश में आवश्यक सेवाओं के साथ 11 प्रकार के उद्योगों को भी चालू करने की अनुमति दे दी गई है। पहले चरण में उद्योगों को अधिकतम 50 % श्रमिकों के साथ चालू करने की अनुमति दी गई है। लेकिन हॉटस्पॉट इलाके में उद्योगों को अनुमति नहीं है। जिन उद्योगों को अनुमति दी गई है वह कागज, टायर, चीनी मील है। मालूम हो कृषि से जुड़े हुए कार्यों को पहले से ही अनुमति दी गई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × four =