जानें किस वजह से लोगों ने की Rajinikanth गिरफ्तारी माँग

google

साउथ के सुपरस्टार Rajinikanth हाल ही में ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ की शूटिंग के चलते चर्चा में आ गए। उन्होंने शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग की थी। खबर आई थी कि शूटिंग के दौरान Rajinikanth घायल हो गए। हालांकि बाद में इसे अफवाह कहा गया। इसी शूटिंग को लेकर Rajinikanth मुश्किल में फंस गए हैं। कुछ कार्यकर्ताओं ने रजनीकांत की गिरफ्तारी की मांग की है ।

टाइम्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक Rajinikanth ने बेयर ग्रिल्स के साथ ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ की शूटिंग बांदीपुर टाइगर रिजर्व पार्क में की है। ऐसे में कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद जानवरों की फिक्र जताते हुए Rajinikanth के खिलाफ आंदोलन भी किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि शूटिंग के लिए जो क्रू टाइगर रिजर्व पार्क में मौजूद है। उससे जानवरों को खतरा हो सकता है ।

इसके साथ ही सूखे मौसम की वजह से जंगल में आग भी लग सकती है। जिसपर आगे चलकर काबू पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। एक कार्यकर्ता का इसपर कहना है कि ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ की शूटिंग मॉनसून में भी हो सकती थी । बता दें कि रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स को धन्यवाद कहते हुए एक ट्वीट किया था ।

उन्होंने लिखा-एक शानदार और कभी न भूल पाने वाले इस अनुभव के लिए आपका धन्यवाद बेयर ग्रिल्स। Rajinikanth के बाद Akshay Kumar भी बेयर ग्रिल्स के साथ इस शो की शूटिंग करेंगे। शूटिंग की इजाजत सुल्तान बटेरी हाईवे और मेल्लाहल्ली मुद्दर और कल्केरे रेंज के लिए दी गई है। वे नॉन टूरिज्म जोन में शूटिंग करेंगे जो खास वन सुरक्षा के तहत होगी।

Putlockers : Movies and TV series डाउनलोड करें बिलकुल मुफ्त

Rajinikanth और Akshay Kumar से पहले बेयर ग्रिल्स को प्रधानमंत्री Narendra Modi का साथ मिल चुका है। पीएम Narendra Modi के एपिसोड को डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में दिखाया गया था। उस एपिसोड के साथ पीएम मोदी ने पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन से जुड़ी बात पूरी दुनिया के सामने रखी थी। पीएम मोदी और ग्रिल्स का एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के जंगलों में शूट किया गया था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 + 17 =