पाकिस्तान के मंत्री शेख रसीद ने युद्ध कि दी धमकी

pm modi
image source - google

इमरान खान कि सरकार में मंत्री शेख राशिद अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्ति जनक टिपणी कि है। शेख राशिद ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम कश्मीर और भारत के मुस्लिमो के साथ एकजुटता से खड़े हों। जिस तरह से भारत के मोदी ‘मुसोलिनी हिटलर’ भारतीय मुस्लिमो के लिए समस्याएँ पैदा कर रहे हैं, भारत और पाकिस्तान में मतभेद बढ़ेगा, जो दोनों देशों को युद्ध की ओर खींच सकता है’। ये बयान शेख राशिद भारत में धारा 370, NRC और CAB को लेकर दिया है। जैसा कि सब जानते है भारत में कुछ अच्छा होता है तो पाकिस्तान के पेट में दर्द शुरू हो जाता है। पाकिस्तान नहीं चाहता कि भारत में Citizenship Amendment Bill लागू हो। धारा 370 पर अंतराष्ट्रीय मंचो पर मुँह कि खाने के बाद पाक शांत हो गया था। अब पाकिस्तान CAB और NRC का मुद्दा उठा कर दुनिया को दिखाना चाहता है कि भारत मुस्लिम के साथ अन्याय कर रहा है। जबकि ऐसा है नहीं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि CAB का भारतीय मुस्लिमो से सम्बन्ध नहीं है। ये बिल सिर्फ शरणार्थियों के लिए है। जो धार्मिक प्रताडना झेलने के बाद पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आये है।

ओवैसी ने नागरिक संशोधन कानून को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

About Author