पाक सेना ने पीएम की बात नहीं मानी,पासपोर्ट लाना किया अनिवार्य

corridor
image source-google

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आदेश को पाक सेना ने नहीं माना और करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। पाक पीएम इमरान खान ने 1 नवम्बर को ट्वीट करके जानकारी दी थी की भारतीय श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट लाना जरुरी नहीं होगा और श्रद्धालुओं से 12 नवम्बर को कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। इमरान खान के इस एलान के बाद भी पाक सेना प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने करतारपुर कॉरिडोर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय पासपोर्ट लाना अनिवार्य बताया है। इस बात से साफ पता चलता है की पाक सेना प्रधानमंत्री इमरान खान की बात को नहीं मानती और सेना इमरान के कंट्रोल में नहीं है।

पाकिस्तान के इस फैसले के बाद करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय पासपोर्ट ले जाना अनिवार्य होगा। बता दें कल भारत ने श्रद्धालुओं की सुरखा को लेकर पाकिस्तान से चिंता जताई थी और सुरक्षा को बढ़ाने को कहा था। इस पर पाक ने भारत को आश्वासन दिया था। साथ ही भारत ने पंजाब के सीएम सहित 150 सांसदों को उच्चस्तरीय सुरक्षा देने को कहा था। भारत अपनी एक टीम को करतारपुर कॉरिडोर भेजकर सुरखा व्यवस्था को देखना चाहता था पर पाक ने इसके लिए भारत को इजाजत नहीं दी है।

About Author