कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आज स्पेशल कोर्ट ने INX मिडिया केस के दोषी पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को बढाकर 11 दिसंबर कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद चिदंबरम को 14 दिन और न्यायिक हिरासत में रहना होगा और उसके बाद सुनवाई होगी। इससे पहले भी कई बार चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को बढ़ाया जा चूका है। बता दें सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम ने अपनी जमानत के लिए याचिका दायर की हुई है। चिदंबरम को उनके घर से CBI ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से चिदंबरम हिरासत में है और उनसे लगातार ईडी पूछताछ कर रही है। मालूम हो की चिदंबरम इस समय तिहाड़ जेल में है और आज बुधवार को प्रियंका गाँधी वाड्रा और राहुल गाँधी तिहाड़ जेल चिदंबरम से मिलने के लिए आये थे।
पी चिदंबरम की जमानत याचिका रद्द,जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं
Special court extends Congress leader P Chidambaram's judicial custody till 11 December in INX money laundering case. (file pic) pic.twitter.com/5GSWmLMhGi
— ANI (@ANI) November 27, 2019