पी चिदंबरम ने CAB को लेकर कही ये बड़ी बात

p chidambaram cab
image source - google

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने Citizenship Amendment Bill को लेकर बड़ा बयान दिया है। पी चिदंबरम ने कहा की यदि CAB राज्य सभा में भी पास हो जाता है तो हम इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। चिदंबरम ने राज्य सभा में कहा की यह सरकार अपने हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस विधेयक के माध्यम से आंदोलन कर रही है। यह एक दुःखद दिन है। मैं पूरी तरह से स्पष्ट हूं कि इस कानून को खत्म किया जाएगा। आगे चिदंबरम ने कहा यह एक दुःखद दिन है। निर्वाचित सांसदों को असंवैधानिक करने के लिए कहा जा रहा है। वर्तमान में विधेयक असंवैधानिक है। सरकार का कहना है कि ‘130 करोड़ पीपीएल उनका समर्थन कर रहे हैं’, लेकिन पूरा पूर्वोत्तर आग की लपटों में है। CAB संसद में पास होने के बाद इस बिल को हम सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे’। मालूम हो की राज्य सभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है। ऐसे में बीजेपी को CAB को पास कराने के लिए अन्य पार्टियों के समर्थन की आवश्यकता पड़ेगी।

लखनऊ:वाल्मीकि समाज राष्ट्रीय अधिवेशन का किया गया आयोजन

 

About Author