पी चिदंबरम और प्रियंका गाँधी का बीजेपी पर हमला

priyanka gandhi
image source - google

दिल्ली में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली कार्यक्रम की शुरुआत रामलीला मैदान में हो चुकी है। जहाँ पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की 6 महीने में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। वही प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा हर बस स्टॉप हर अखबार पे दीखता है ‘मोदी है तो मुमकिन है’। पर असलियत तो ये है की ‘बीजेपी है तो 100 किलो की प्याज़ है’,बीजेपी है तो 45 सैलून में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुमकिन है,बीजेपी है तो 4 करोड़ नौकरियां नष्ट होना मुकिन है। आगे प्रियंका गाँधी ने कहा मैं इस देश के हर नागरिक से कहना चाहूंगी कि अपनी आवाज उठाएं। तुम इस देश से प्यार करो, इसकी आवाज बनो। अगर हम अपनी आवाज नहीं उठाते हैं, तो इन परिस्थितियों में भी भय और झूठ के अंधेरे रहेंगे और शांत रहे तो हमारा संविधान नष्ट हो जाएगा। हम इसके लिए उतने ही जिम्मेदार होंगे जितना कि भाजपा-आरएसएस के अहंकारी और झूठ बोलने वाले नेता होंगे।

बीजेपी को घेरने के लिए राम लीला मैदान में लीला करेगी कांग्रेस

About Author