Oxygen Cylinder Centre in Delhi: ये नंबर रखें अपने पास, दिल्ली में मरीजों को अब ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी

Oxygen Cylinder Service in Delhi

Oxygen Cylinder Service Centre/ refilling in Delhi: पूरे देश के अन्य हिस्सों की तरह, जहाँ दिल्ली में भी COVID-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लगातार पॉजिटिव रोगियों के बढ़ने से उनके उपचार के लिए आवश्यक ऑक्सीजन का संकट और भी गंभीर स्तर पर पहुँच गया है।

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की माँग लगभग 550 टन है जबकि अभी भी उपलब्धता मात्र 100-120 टन की ही हो पा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर पाने की उम्मीद में गैस प्लांटों के बाहर लोगों की लंबी कतारें कभी भी देखी जा सकती हैं।

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई के एक गैस संयंत्र में रविवार देर रात लगभग 500 लोग लाइन लगाए रहे। ये नज़ारा दिल्ली में आजकल आम रह रहा है। इससे भी बदतर बात यह है कि सर्जिकल और मेडिकल स्टोर से ऑक्सीजन किट अब धीरे धीरे गायब होने लग गई है।

Oxygen Cylinder Sercive in Kanpur

संकट की इस विशालता को इस तथ्य से समझा जा सकता है कि अधिकांश नए COVID-19 अस्पताल रोगियों को भर्ती करने में आनाकानी कर रहे हैं और कई तो ऐसे हैं कि सीधे मुँह पर मना ही कर रहे हैं।

अस्पतालों में कैसे हैं हालात:

एक निजी अस्पताल के मालिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि “जब हमारे पास कोई ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है तो हम लोगों को कैसे अस्पताल में भर्ती कर सकते हैं। हम लोगों को केवल मरने के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कर सकते हैं।”

ऑक्सीजन की आवश्यकता का आकलन करने के लिए सरकार और खाद्य एवं औषधि विभाग की एक टीम ने सोमवार को इन अस्पतालों का निरीक्षण किया। कल रात दिल्ली को कई संगठनों से कुछ टन की ऑक्सीजन सप्लाई मिली थी लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि यह समस्या को हल करने वाला कदम बिल्कुल भी नहीं है।

Oxygen Cylinder Service in Prayagraj

कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में आवाज़ ए उत्तर प्रदेश अपने देश के नागरिकों के साथ पूरे तन मन से खड़ा है और ऑक्सीजन की इस बड़ी समस्या में निदान के लिए कुछ ज़रूरी Contacts Details शेयर कर रहा है जहाँ पर आपको दिल्ली में रहते हुए काफी अच्छे दाम पर ऑक्सीजन सिलिंडर या फिर आसानी से ऑक्सीजन रिफिल की जा सकेगी।

Here is the list of some organisations which provide Oxygen Cylinder Centre in Delhi

  • Organisation Name: Helping Charitable Trust 

    Contact Number: 9999085058

    Place: New Delhi

  • Organisation Name: Vatality Equipment supplier

    Contact Number: 9818771716

    Place: New Delhi

  • Organisation Name: Medicare international

    Contact Number: 9810844665 

    Place: New Delhi

  • Organisation Name: Oxygen Cylinder  

    Contact Number: 9650804044 

    Place: Gurugram

4) Organisation Name: Sewa Bharti Diagnostic Centre 

     Place: Vadhera Bhawan, Ashok Vihar, Delhi 

     Contact Number: 9319094933,011-43524996

Coronavirus: How Dangerous is the Double Mutation of Coronavirus

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − two =