JNU में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के अनावरण का विरोध या पीएम मोदी का?

jnu Swami Vivekananda statue
image source - google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6:30 बजे जेएनयू के परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसकी जानकारी खुद पीएम ने ट्वीट कर दी। लेकिन इस पर एक विवाद शुरू हो गया है।

jnu pm poster

JNUSU ने पीएम मोदी के विरोध में एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें छात्रों से विरोध करने को कहा गया है। इसमें लिखा है कि जेएनयू है छात्रों का संघ की जागीर नहीं, सरकार छात्र विरोधी है। इसके अलावा पोस्टर में Modi Go Back भी लिखा हुआ है।

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी ने कहा कि हमारे और देश के युवाओं के आइडल स्वामी विवेकानंद जी हैं। लेकिन वामपंथियों और कांग्रेसीयों के आइडल अफजलगुरु, बुरहान वानी और याकुब मेमन है। यह वही लोग है जो सेना से सबूत मांगते हैं और सेना के खिलाफ बात करते हैं। ये प्रधानमंत्री का विरोध नहीं है बल्कि स्वामी विवेकानंद का विरोध है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 3 =