Lucknow:15 अगस्त को यूपी डीजीपी इन पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियो को देंगे प्रशंसा चिन्ह

dgp office
dgp office

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के जाबांज और कर्त्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ कार्यो को करने वाले 262 पुलिसकर्मियों को इस बार यूपी डीजीपी हितेश सी.अवस्थी द्वारा उनके कार्यो के आधार पर गोल्ड,सिल्वर, प्लेटिनम,इत्यादि प्रशंसा चिन्हो से सम्मानित किया जाएगा।

जाने किसे मिलेगा इस बार प्लैटिनम प्रशंसा चिन्ह

इस बार 15 अगस्त के अवसर पर डीजी प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम पाने वालों में 12 अधिकारियो में से एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार,आईजी रेंज आगरा सतीश गणेश, आईजी एसके भगत, एसएसपी मेरठ अजय साहनी,एडिशनल एसपी अभय त्रिपाठी, आरके गौतम और दुर्गेश कुमार को मिलेगा डीजीपी का प्लैटिनम प्रशंसा चिन्ह।

platinaum Accolades upp
platinaum Accolades upp

जाने किसे मिलेगा प्रशंसा चिन्ह गोल्ड

इस बार 15 अगस्त के अवसर पर डीजी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड पाने वालों में 33 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम इस प्रकार है इस बार गोल्ड मेडल पाने वालो में डीजी ईओडव्लू आरपी सिंह, आईजी दीपेश जुनेजा, डीआईजी साधना गोस्वामी, राकेश सिंह,एसएसपी बरेली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, चंदौली, बस्ती, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर,एडिशनल एसपी में सर्वेश मिश्रा बलवंत चौधरी,सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह, विजय मल्ल यादव को मिलेगा।

gold Accolades upp
gold Accolades upp

जाने किसे मिलेगा सिल्वर मेडल

इस बार 15 अगस्त के अवसर पर डीजी प्रशंसा सिल्वर मेडल पाने वालो में डीजीपी के जीएसओ रवि जोसफ़ लोकु,आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह, डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद दुबे, एसएसपी इटावा, फिरोजाबाद, सोनभद्र, हमीरपुर, प्रयागराज, बलिया, मऊ भदोही, को भी सिल्वर मेडल,एडिशनल एसपी दिनेश यादव को डीजीपी सिल्वर मेडल, क्षेत्राधिकारी लाल प्रताप सिंह और विशाल पांडे को भी डीजीपी का सिल्वर मेडल दिया जाएगा।डीजी कमेंडेशन सिल्वर पाने वालों में लखनऊ एडीसीपी सेंट्रल ऑफिस में तैनात कॉन्स्टेबल आशीष मिश्र समेत कई पुलिस कर्मी शामिल है।

silver Accolades upp
silver Accolades upp

ब्यूरो रिपोर्ट

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 5 =