अलीगढ: राम मंदिर के लिए वृद्ध दंपत्ति बनाना चाहते हैं सबसे बड़ा ताला

Old couple made lock
image source - google

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक वृद्ध दंपत्ति क़रीब 300 किलो का एक ताला बना रहे हैं, इसके बाद दंपत्ति की इच्छा राम मंदिर के लिए ताला बनाने की है। सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया, “मेरे यहां 100 साल से ज़्यादा से ताला बनाने का काम होता है। अलीगढ़ की पहचान हो इसलिए हमने ये ताला बनाया है।”

300 kg lock

सत्य प्रकाश ने बताया कि ये ताला बनाते हुए उन्हें एक साल हो चुका है, इसे पूरा बनाने में एक-दो महीने अभी और लगेंगे। इसे बनाने में क़रीब एक लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। वे राम मंदिर के लिए भी एक बड़ा ताला बनाना चाहते है।

इस ताले को बनाने में 60 किलो से ज्यादा लोहा और पीतल लग चूका है। जहाँ ताले का वजन 300 किलो है वहीँ चाभी का वजन 12 किलो है। ताले की लम्बाई 6 फुट 2 इंच और चौड़ाई 2 फुट साढ़े 9 इंच है।

पुलिस की मिलीभगत से लगातार चल रहा अवैध खनन का धंधा?

300 kg lock

वृद्ध दंपत्ति चाहते है की इस ताले को प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी देश में लगने वाली प्रदर्शनियों में मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। वैसे इस ताले को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसके बाद दंपत्ति इससे बड़ा ताला श्री राम मंदिर के लिए बनाना चाहते है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 9 =