ट्रेन रोकने के आरोप में अजय कुमार लल्लू के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी

  • 19 अप्रैल 2018 को सुबह के लगभग 10:00 बजे तमकुही रेलवे स्टेशन पर समर्थकों के साथ रोका था ट्रेन
  • कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उनपर कुर्की की कार्रवाई चालु करने का दिया है आदेश

उत्तर प्रदेश से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर ट्रेन रोकने के आरोप में गैर ज़मानती वारंट जारी कर दिया गया है। कुशीनगर के कप्तानगंज थाने में 11 साल पहले 19 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया गया था। उनपर आरोप लगा था कि 19 अप्रैल 2018 को सुबह के लगभग 10:00 बजे तमकुही रेलवे स्टेशन पर समर्थकों के साथ ट्रेन को रोका था जिससे रेल आवागमन बाधित हो गया था। तब उस समय कोर्ट ने अजय कुमार लल्लू पर जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन अजय कुमार कोर्ट नहीं पहुंचे थे।

कमलेश तिवारी के परिजनों से मिलने पहुँचे अजय कुमार लल्लू

शनिवार को अजय कुमार लल्लू पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है साथ ही उनपर कुर्की की कार्रवाई चालु करने का आदेश दे दिया है।

About Author