नोएडा प्राधिकरण के अफसरों को मिली 5 इलेक्ट्रिक Tata Tigor कार

भारत में केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। जब तेल का प्रयोग कम होगा तब इससे पर्यावरण में भी सुधार आएगा। इसी योजना के तहत नोएडा विकास प्राधिकरण को बिजली से चलने वाली कार मिली हैं। बिजली से चलने वाली कार प्राधिकरण के शीर्ष अफसरों के लिए भेजी गई हैं। कारें भारत सरकार के एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने दी हैं।

नोएडा में बनेंगे 100 चार्जिंग स्टेशन

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। सरकारी कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ समझौता किया है। इसके तहत नोएडा में तकरीबन 100 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। गुरुवार को योजना के पहले चरण में 5 बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिक टाटा Tata Tigor नोएडा प्राधिकरण को दी गई हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाये जायेंगे इंफ्रास्ट्रक्चर

ईईएसएल का कहना है कि इस पहल से जिले में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा और इससे पर्यावरण में भी सुधर आएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर काफी मजबूत बनाया जायेगा। नोएडा में जब इस संख्या में चार्जिंग स्टेशन बनेंगे तो लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिये सोचेंगे ऐसा नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी का कहना है। इस तरह की योजना से प्रदुषण काम होगा। ग्रीन पीस साउथ ईस्ट एशिया ने कुछ महीने पहले एक सर्वे जारी किया था। उस सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे प्रदूषित शहरों में नोएडा 6 नंबर पर है। वायु प्रदूषण के मामले में सबसे खराब हालत वाले शुरुआत के 6 शहरों में नोएडा के अलावा एनसीआर के गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद का नाम आया है।

यूपी सरकार भी राज्य में दुपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रही है। यूपी सरकार हर जगह इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए योजना बना रही है। 9 बड़े शहरों व सात राजमार्गों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इन 9 बड़े शहरों में लखनऊ का भी नाम है। 8 कंपनियों ने चार्जिंग स्टेशनों को बनाने में रुचि दिखाई है। प्रदेश ने राज्य में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए यूपीडा को नोडल एजेंसी बनाया है। जिसके तहत यूपीडा ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एजेंसी का चयन करेगी।

About Author