हिंसा और संपत्ति को नष्ट करने में विश्वास नहीं: मायावती

CAA and NRC
google
  • मायावती ने पार्टी के लोगों से किया अपील, देश में व्याप्त एमरजेंसी के दौरान सड़कों पर उतरें
  • हिंसक प्रदर्शन को लेकर मायावती ने समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस की किया आलोचना

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री तथा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध किया। बसपा सुप्रीमों मायावती ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत किया और गुरुवार को हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस की आलोचना किया है।

पत्रकारों से बात करते हुए मायावती ने कहा कि “हमने हमेशा नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध किया है और हम शुरू से ही इसका विरोध करते रहे हैं लेकिन अन्य पार्टियों की तरह हम सार्वजनिक संपत्ति और हिंसा को नष्ट करने में विश्वास नहीं करते हैं”।

CAA और NRC के खिलाफ शिया समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन

मायावती ने आगे कहा कि “मैं अपनी पार्टी के लोगों से अपील करती हूं कि इस समय देश में व्याप्त एमरजेंसी के दौरान सड़कों पर न उतरें। इसकी जगह विरोध के दूसरे तरीकों को अपनाएं”। उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बरेली व आजमगढ़ सहित बहुत से ज़िलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।

About Author