नितिन गडकरी: कांग्रेस शासनकाल में हम पर झूठे मामले दर्ज किये गए

p chidambaram
image source - google

केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी से पी चिदंबरम की रिहाई को लेकर बात की गयी तो नितिन गडकरी ने कहा की पी चिदंबरम के खिलाफ INX मिडिया केस में सबूत है। चिदंबरम से पूछताछ हुई है। अब मामला उप-न्यायिक है और अदालत फैसला लेगी। आगे गडकरी ने कहा की ‘हम कभी भी बदला लेने वाले नहीं रहे है, वहीँ जब देश में कांग्रेस की सरकार थी और पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे। तब उन्होंने मेरे खिलाफ,मोदी जी और अमित शाह जी के खिलाफ भी झूठे मामले दर्ज किये थे। बाद में, हम सभी निर्दोष साबित हुए।’ बता दें आज सुप्रीम कोर्ट ने दो लाख के निजी मुचलके पर चिदंबरम को जमानत दे दी है। चिदंबरम पर कई पाबंदियां लगायी गयी है। जैसे बिना अनुमति के विदेश नहीं जा सकते,गवाहों से संपर्क नहीं कर सकते और प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकते।

INX मिडिया: ईडी को पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर नोटिस

About Author