निर्भया: दिल्ली के सीएम बोले,दोषियों को मिलनी चाहिए कड़ी सजा

delhe cm
image source - google

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने निर्भया मामले पर कहा कई साल बीत चुके है हमारा मानना है की दोषियों को ऐसी कड़ी सजा मिलनी चाहिए की लोग ऐसे अपराध करने से पहले 10 बार सोचे। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रपति को दोषियों को किसी भी प्रकार की दया न दिखाने की सिफारिश की है।’ आगे केजरीवाल ने कहा की यह कानून और व्यवस्था की विफलता है। मेरा मानना ​​है कि समाज को भीतर से आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।’ बता दें निर्भया मामले के दोषी ने दया याचिका राष्ट्रपति के पास दायर की थी। जो पहले गृह मंत्रालय और फिर दिल्ली सरकार के पास आयी। जिसे दिल्ली सरकार ने ख़ारिज करने की सिफारिश की है। निर्भया मामला 2012 में हुआ था,जिसमे 6 दोषी थे और इनमे से एक नाबालिग था। एक ने तो जेल में ही फांसी लगा ली थी और नाबालिग को 18 वर्ष के पूर्ण होने पर छोड़ दिया गया था।

National Pollution Control Day 2019 : जाने क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

About Author