थाना नगराम के नवनिर्मित कार्यालय का हुआ उद्घाटन

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कलानिधि नैथानी ने 4 दिसंबर को जनपद लखनऊ के सबसे दूरस्थ थाना नगराम का औचक निरीक्षण किया और यहाँ पर नवनिर्मित थाना प्रभारी के कार्यालय का चौकीदार माता प्रसाद से फीता कटवाकर उद्घाटन करवाया। थाना नगराम के परिसर में नई मेस बनवाने के लिए एसएसपी ने पुलिस फंड से 50000 रुपये की धनराशि प्रदान किया।

लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी पंहुचे पुलिस कार्यालय

google
  • एसएसपी ने थाने के मुख्य रजिस्टरों को गहनता से चेक करते हुए तमाम अभिलेखों का निरीक्षण किया और बीट पुलिसिंग को बेहतर और मजबूत करने के लिए आवश्यक कड़े दिशा निर्देश दिया।
  • लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाने पर तैनात आरक्षियों से उनकी बीट में पड़ने वाले स्कूलों तथा ज्वैलर्स की दुकानों के बारे में जानकारी लिया और स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा ज्वैलर्स के मालिकों का नाम व उनके मोबाइल नंबर बीट बुक में अंकित करने व उनके सामंजस्य स्थापित करने हेतु निर्देशित किया।
  • एसएसपी द्वारा थाना नगराम पर तैनात समस्त मुख्य आरक्षी / आरक्षियों से वार्ता कर उनकी बीट के बारे में जानकारी ली गई व निर्देशित किया गया कि उनकी बीट में पड़ने वाले मंदिरों के पुजारी व मस्जिदों के मुतवल्ली से वार्ता कर उनके मोबाइल नम्बर बीट बुक में अंकित करें व उनसे सामंजस्य स्थापित करें।
  • एसएसपी द्वारा थाने पर तैनात पुलिस आफिसरों से उनकी बीट के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी बीट के राजस्व लेखपालो से सामंजस्य स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। अभीतक यह सामजस्य दरोगा तक रहता था।
  • एसएसपी द्वारा थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी / आरक्षियों से उनकी बीट में अवैध शराब बनाने वाले व अवैध शराब की तस्करी करने वालो के बारे में जानकारी लेते हुए उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
  • थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी/आरक्षियों से उनकी बीट में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व जिलाबदर अपराधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया।
  • एसएसपी द्वारा दिए गए आदेशो के दिशा निर्देशों के क्रम में एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए बनाये गये बैडमिंटन / बॉलीबाल कोर्ट का जायजा लेते हुए पुलिस कर्मियों के साथ बॉलीबाल खेलकर समस्त पुलिस कर्मियों को मानसिक व शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए दिशा निर्देश दिये।
  • थाने की उच्च कोटि व बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
  • थाने के बाहर साफ सफाई, बैरकों की साफ सफाई व भोजनालय का निरीक्षण करते हुए बैरकों व मेस के सामने कूड़ादान रखने व उच्च कोटि की साफ सफाई बनाये रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
  • थाने पर रखे अभिलेखों में सुधार हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
  • थाने पर रखे अभिलेखों का अपराध नियंत्रण में कैसे प्रयोग होना है, इसके लिए संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये।
  • एसएसपी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि जो एनसीआर जमीनी विवाद, मारपीट से संबंधित हो उसके वादी व प्रतिवादी को समाधान दिवस पर बुलाकर उसका निस्तारण कराना सुनिश्चित करे तथा एनसीआर / एफआईआर में पीड़ित का मोबाइल नम्बर अंकित करना सुनिश्चित करे।
  • हिस्ट्रीशीट रजिस्टर का गोशवारा तैयार करने हेतु व इस वर्ष में कितने HS की हिस्ट्रीशीट खोली गई है तथा नई हिस्ट्रीशीट खुलवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
  • ई एफआईआर का अलग से कालम तैयार कर रजिस्टर नम्बर 4 में अंकित करना सुनिश्चित करने को कहा गया।
  • थाना परिसर में रखे हुए समस्त अभिलेखों की बाइंडिंग कराकर रखने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए गये।
  • एसएसपी द्वारा महिलाओं एवं बालकों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना कर्मियो को पूर्ण संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

About Author