कांग्रेस कमेटी की नई अनुशासन कमेटी का किया गया गठन

image source-google

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति का पुर्नगठन किया।इसके साथ ही उन्होंने इस समिति में कांग्रेस पार्टी में अनुशासनात्मक कार्यों के लिए तीन सदस्यीय नई अनुशासन समिति का गठन किया है।बता दे की इस समिति में तीन सदस्य पूर्व विधायक इमरान मसूद, अजय राय और श्याम किशोर शुक्ला शामिल किए गए हैं। ये तीनों पीसीसी में अनुशासनिक मामलों को देखेंगे।जानकारी के मुताबिक बताया  जा रहा है की तीनों ही नियुक्तियां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सहमति से की गई हैं।

राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी दोनों ही नेता पार्टी में अनुशासन के मामलों को लेकर कठोर एवं समयबद्ध निर्णय लेने वालों को कमेटी में देखना चाहते थे।इसलिए उन्होंने इमरान मसूद ने फिर एकबार हाई कमान पर अपनी पकड़ को साबित करते हुए विरोधियों को अपनी ताकत का अहसास कराया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें पूर्व विधायक अजय राय, इमरान मसूद और श्याम किशोर शुक्ल शामिल हैं। उन्होंने बताया की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अनुशासन समिति के सदस्यों से अपेक्षा की है कि वे अतिशीघ्र अपना पदभार ग्रहण कर अनुशासन सम्बन्धी अपने दायित्वों को संभालेंगे।

About Author