शहर से ज्यादा गांव में आ रहे कोरोनावायरस के नए मामले, देखें आंकड़े

Corona in the village
image source - google

देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर चल रही है। प्रतिदिन तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा इससे ज्यादा है। लेकिन चिंता की बात यह है कि अब शहर से ज्यादा गांव में कोरोना के मामले आ रहे हैं।

राजस्थान के बाड़मेर के गांवों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। CMHO डॉ. बी. एल. विश्नोई ने कहा, ”इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमण है। 70% पॉजिटिव मामले गांव से आ रहे हैं। गांवों में टीमें बनाकर सर्वे करा रहे हैं। कई गांवों में कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।”

चिंता की बात यह है कि बड़े शहरों में उचित मेडिकल व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पा रही है और ऐसे में यदि गांवों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आने लगे तो उन्हें उचित मेडिकल व्यवस्था उपलब्ध कराना सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगा।

Assam में 5 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे ऑफिस, ऑडी वन के नियम से चलेंगी गाड़ियां

लापरवाही हो सकती है बड़ा कारण

दुनिया भर में करोड़ों लोग कोरोनावायरस से अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन अभी भी कुछ लोग यह मानने को तैयार नहीं है कि कोरोनावायरस जैसी कोई चीज है। इसी वजह से वह सावधानी नहीं बरतते और अपने साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − one =