झांसी : नसबंदी कराने आई महिलाओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में हो रही ऐसी लापरवाही

negligence with women
Jhansi

झांसी :। जिले के मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में नसबंदी कराने आई महिलाओं के साथ घोर लापरवाही की जा रही है। यहाँ एक बेड पर दो महिलाओं को लेटाया जा रहा है। इस मामले में उच्च अधिकारी कुछ भी कहने से बचते हुए नज़र आ रहे हैं। बाहर लाइन में कई सैकड़ा महिलाओं की भीड़ है जो मास्क नहीं लगाए हुए हैं। सरकार द्वारा बार-बार जनता व अधिकारियों को दो गज दूरी मास्क जरूरी का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे है। लेकिन झाँसी जनपद की मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इतना ही नही नसबंदी कराने आयी महिलाओं को एक पलँग पर ही दो महिलाओं को लिटाया जा रहा है। जिससे नसबंदी बाली महिलाओं में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

आपको बता दे कि मऊरानीपुर स्वास्थ्य विभाग का यह पहला मामला नही जो चर्चाओं में रहा हो इससे पहले भी कई मामलों को लेकर यह स्वास्थ्य केंद्र चर्चा में बना रहा है। अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न करने से उनकी कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। बताते चले कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला नसबंदी कराने वाली महिलाओं का मेला लगा हुआ था। जहाँ कोई भी महिला मास्क लगाए हुए नजर नही आई।

इतना ही नसबंदी के लिए जिन महिलाओं को एक पलँग पर दो महिलाओं को लिटाया गया। उनके बीच भी कोई दूरी नजर नही आई। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या ऑपरेशन के लिए आई महिलाओं में संक्रमण फैलने का खतरा नही है। क्या कोरोना मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नही फेल सकता है। क्या मऊरानीपुर में कोरोना खत्म हो गया है?

इन सभी सवालों के जबाब लेने के लिए जब हम चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी शंखवार के पास पहुँचे तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया और बन्द कैमरे के दौरान कहा कि लोग नियमो का पालन नही करते है। जब उनसे पलँग पर दो मरीज लिटाये जाने की बात कही तो इस पर चुप्पी साध ली। अब सवाल यह उठता है की आखिर क्या वजह है जिसके चलते झाँसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यवाही करने से हिचकिचा कर रहे है।

रिपोर्ट:मो. तौसीफ़…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one + 12 =