भारत को आतंकी हमले का अंदेशा,पाक को श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़ाने को कहा

kartarpur corridor
image source google

भारत ने करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान से भारत ने चिंता जाहिर की है। खबर के अनुसार भारत ने पाकिस्तान से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। साथ ही करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले VVIP श्रद्धालुओं के लिए हाई सिक्योरिटी प्रदान करने को कहा है। इस पर पाकिस्तान ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा का आश्वासन दिया है पर भारत पाक की सुरक्षा इंतजामों को देखना चाहता है। जिसके लिए भारत एक टीम कॉरिडोर भेजना चाहता था लेकिन पाकिस्तान ने इसके लिए अनुमति नहीं दी है।

करतारपुर कॉरिडोर: पाक ने श्रद्धालुओं पर लगायी पैसे लाने की लिमिट

बता दें करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवम्बर को होना है और 12 नवम्बर का गुरु नानक जी की 550 वीं जयंती है। इसके लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था कल 5 नवम्बर को ही रवाना हो गया था। जिसमे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित 150 सांसद भी मौजूद थे। भारत ने आतंकी हमले की आशंका में इन सभी की सुरक्षा को बढ़ाने को कहा है।

About Author