जानें लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले पीएम मोदी

sardar Vallabhbhai Patel jayanti
image source - google

आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

1. पीएम ने कहा की देश की सैकड़ों रियासतों को, राजे-रजवाड़ों को एक करके, देश की विविधता को आज़ाद भारत की शक्ति बनाकर सरदार पटेल ने हिंदुस्तान को वर्तमान स्वरूप दिया।

2. कोरोना महामारी अचानक आई और इसने पूरे विश्व में मानव जीवन को प्रभावित किया। लेकिन इस महामारी के सामने 130 करोड़ देशवासियों ने जिस तरह अपने सामूहिक सामर्थ्य को साबित किया है वो अ​भूतपूर्व है।

3. भारत की भूमि पर नज़र गड़ाने वालों को लेकर पीएम ने कहा कि आज उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत हमारे वीर जवानों के हाथ में है। आज का भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है, दर्जनों ब्रिज, अनेक सुरंगें बना रहा है। अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है।

4. आतंकवाद के मामले पर पीएम ने कहा ‘बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं, जिस तरह कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं, वो आज वैश्विक चिंता का विषय है।

5. पीएम ने कहा की आतंकवाद के खिलाफ सभी को एक होने की जरुरत है। आज के माहौल में, दुनिया के सभी देशों, सभी सरकारों, सभी पंथों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज़्यादा जरूरत है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × five =