RML में आयोजित हुआ राष्ट्रीय सेमिनार मिशन प्रेरणा व CSR कांक्लेव

Seminar held in RML
google
  • मुख्यमंत्री ने ध्यान आकर्षण, शिक्षण संग्रह तथा आधार शिला नाम की पुस्तकों का किया विमोचन
  • कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने तीन एआरपी तथा किताब लिखने वाले लेखकों को भी किया सम्मानित
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विधि संस्थान में राष्ट्रीय सेमिनार मिशन प्रेरणा तथा सीएसआर (CSR) कांक्लेव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कांक्लेव कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से तीन सौ शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेमिनार मिशन प्रेरणा तथा सीएसआर कांक्लेव का कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

लखनऊ पुलिस की अच्छी पहल,’नमस्ते लखनऊ’ कार्यक्रम के तहत जानेगी आपका हाल

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पुस्तक ध्यान आकर्षण, शिक्षण संग्रह तथा आधार शिला नाम की पुस्तकों का विमोचन किया है। इन्ही पुस्तकों के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई कराई जाएगी। पर प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा तथा इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। सभी प्राथमिक विद्यालयों की गुणवत्ता के लिए पांच पांच एआरपी को ब्लॉक स्तर पर नियुक्त किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों में जाकर शिक्षा तथा अन्य गतिविधियों के बारे में निरीक्षण करना ही एआरपी का काम होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने तीन एआरपी तथा किताब लिखने वाले लेखकों को सम्मानित भी किया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 + eighteen =