लखनऊ पुलिस की अच्छी पहल,’नमस्ते लखनऊ’ कार्यक्रम के तहत जानेगी आपका हाल

Namaste Lucknow
image source - google

पुलिस और लोगों के बीच विश्वास कायम करने के लिए एक नयी मुहीम शुरू की है, जिसका नाम है ‘नमस्ते’। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकले लोगों से पुलिस जाकर मुस्कुराते हुए नमस्ते कहेगी और हालचाल लेगी। और ये मुहीम कुछ दिन या महीनों के लिए नहीं है। बल्कि अब हमेशा लखनऊ में योगी की पुलिस नमस्ते कहते नजर आएगी।

दरअसल इस ऑपरेशन के दो उद्देश्य है पहला पुलिस और लोगों के बीच विश्वास कायम करना और दूसरा अपराधों को रोकना। क्योंकि कई दिनों से सुबह और शाम में पार्कों में लूटपाट की घटनाये सामने आ रही थी। इन पर नकेल कसने के लिए अब सुबह और शाम पुलिस सार्वजनिक जगहों पर गश्त करेगी और लोगों के पास जाकर नमस्ते कहेगी और हालचाल लेगी। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने कहा की जब कोई मुस्कुराकर आपसे मिलता है और हालचाल पूछता है तो हम उसे अपनी परेशानी बता पाते है। यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है की जैसे-जैसे ये कार्यक्रम आगे बढ़ेगा लोगों में विश्वास बढ़ेगा और वो अपनी परेशानी ज्यादा से ज्यादा पुलिस को बता पाएंगे।

ग़ाज़ियाबाद : एडीएम पर बैट से जानलेवा हमला, हॉस्पिटल में भर्ती

ऑपरेशन नमस्ते के तहत लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की 20 गाड़ियां गश्त करेंगी और पार्कों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकले लोगों से पुलिस जाकर मिलेगी और नमस्ते कहेगी यदि किसी व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो वो पुलिस उसी समय बता सकता है और उस पर तुरंत कार्यवाही होगी। ये लखनऊ पुलिस की तरफ से की गयी एक अच्छी पहल है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 + 8 =