थाने पहुंचे राष्ट्रपति के रिश्तेदार से मुंशी ने की अभद्रता

  • मुंशी तुलसी राम को अपना परिचय देते हुए थाने में बंद राजू राही के बारे में कर रहे थे पूछताछ
  • परिचय बताते ही मुंशी तुलसी राम ने उनसे अभद्रता करते हुए थाने से बाहर जाने को कहा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कल्याणपुर थाने में राष्ट्रपति के रिश्तेदार और नमो सेना इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव थाने में बंद युवक के हाल चाल लेने पहुंचे। थाने में मुंशी तुलसी राम को अपना परिचय देते हुए उन्होंने तीन दिन से मारपीट के मामले में बिना किसी कारण थाने में बंद राजू राही के बारे में पूछताछ किया। राष्ट्रपति के रिश्तेदार ने मुंशी पर आरोप लगाया है कि परिचय बताते ही मुंशी ने उनसे अभद्रता करते हुए थाने से बाहर जाने को कहा। बाद में आहत राजीव ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है।

रईस जादों और बिगड़ैलो के विरुद्ध होगा ऑपरेशन : एसएसपी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बहू दीपा कोविंद के भाई राजीव लखनऊ के कल्याणपुर में रहते हैं। वे रविवार शाम अपने मित्र अधिवक्ता प्रदीप गुप्ता के साथ कल्याणपुर थाने पहुंचे थे। राजीव का कहना है कि अगर उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह आलाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

About Author