Mumbai: मेयर ने बताया अनलॉक में किस तरह कार्यालय, दुकान आदि खुलेंगे

Mumbai unlock Hindi news

मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने mumbai unlock के बारे में बताते हुए कहा अनलॉक प्रक्रिया आज से शुरू हुई है। इसमें सार्वजनिक बसों में खड़े रहकर यात्रा नहीं कर सकते। लोकल रेलवे बहुत आवश्यक सेवाओं के लिए ही खुली रहेगी। कार्गो में भी 3 व्यक्तियों को ही अनुमति है। निजी कार्यालय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक 50% क्षमता के साथ।

दुकानें और होटल सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। खुले मैदानों में घूमने और साइकिलिंग की अनुमति सुबह 5 बजे से 9 बजे तक ही रहेगी। बच्चों के खेलने की जगहें सुबह 5-9 बजे और शाम 6-9 बजे तक खुली रहेंगी। शादियों में 50 लोगों को ही अनुमति है। शवयात्रा में 20 लोग ही रहेंगे।

West Bengal: चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा से प्रभावित व नाराज लोगों ने रोड को किया जाम

मराहाष्ट्र में 10 ज़िलों को पूरी तरह से अनलॉक किया गया है। कई ज़िलों में लेवल 3 के कंडीशन डाले गए हैं। जिस जगह पर अभी लाउड ऑन है वहां पर कोरोनावायरस कम होने पर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं जहां पर लॉकडाउन खत्म हो चुका है वहां पर जिम, सैलून दुकानें  खुलनी शुरू हो गई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nine − 1 =