किसान आंदोलन: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

central minister mukhtar abbas nakqvi
image source - google

कृषि बिल के विरोध में हो रहे किसानों के प्रदर्शन पर राजनीति शुरू हो गयी है। विपक्ष पूरी तरह से इस बिल को किसान विरोधी बता रहा है वहीं सरकार इसे किसान के लिए लाभदायक बता रही है। इसी को लेकर BJP नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की समस्या यह है कि हर समय सत्ता की सनक और कुर्सी की भनक के लिए उनकी लार टपकने लगती है। उन्हें लगता है कि भय और भ्रम के माहौल में लोगों को गुमराह करने का काम करो, लेकिन उसमें सफलता कभी नहीं मिलेगी।

मुख्तार अब्बास नक़वी ने आगे कहा कि किसान भाइयों को किसी भी तरह का भ्रम है तो सरकार पूरी ईमानदारी के साथ उसे दूर करने के लिए काम कर रही है। ये भ्रम जल्द दूर होगा।

बैठक जारी

बता दें आज किसानों और सरकार के बीच विज्ञान भवन में बैठक चल रही है। जिसमें अभी तक किसानों ने अपनी समस्या बताई और सरकार उन्हें कृषि बिल के बारे में बता रही है। सरकार को उम्मीद है कि आज होने वाली बैठक में कोई परिणाम निकल सकता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty + 12 =