कोरोना को देखते हुए एमपी सरकार ने लिए ये बड़े फैसले

home minister Narottam Mishra

इंदौर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पैरोल पर बंदियों को रिहा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना योद्धा की पुरानी योजना को 2 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

अबतक इंदौर में 724 जवान सेवा करते हुए संक्रमित हो चुके हैं। उसमें से बाकी ठीक हो गए हैं और 111 भर्ती हैं। 111 में 106 अच्छी हालत में हैं और 5 ICU में हैं। जो 5 ICU में हैं उनमें 1 की हालत गंभीर है।

कोरोना योद्धा की पुरानी योजना को मुख्यमंत्री ने फिर से 2 महीने के लिए बढ़ाया है। बीमा योजना भी बढ़ाई गई है। शहीद होने वाले पुलिसकर्मी को 50 लाख रुपया दिया जाएगा। उसे पुलिस सेंट्रल वेलफेयर से 1 लाख रुपये तात्कालिक सहायता भी दी जाएगी।

Corona से संकट के बीच अमेरिका से भारत पहुंचे 318 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

राज्य सरकार पूरे प्रदेश की जेलों से दंडित बंदियों को पहले कि तरह 60 दिनों का पैरोल स्वीकृत करने जा रही है। 4,500 दंडित बंदियों को जेल से रिहा किया जाएगा। वे 60 दिनों की पैरोल पर अपने घर जाएंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 4 =