एमपी सीएम Shivraj Singh कोरोना पॉजिटिव,संपर्क में आने वालों से कहा हो जाएं..

Shivraj Singh
image source - google

Coronavirus हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है फिर चाहे वह आम नागरिक हो या फिर नेता-अभिनेता। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chauhan की कोरोना रिपोर्ट positive आई है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर पर दी।

उन्होंने लिखा कि मेरे प्रिय देशवासियों, मुझे covid-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी report positive आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना corona जांच करवा ले। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वॉरेंटाइन में चले जाएं।

अपने अगले ट्वीट में Shivraj Singh ने लिखा कि कोविड-19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को coronavirus स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का करूंगा।

अब जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री coronavirus हो गए हैं तो उनकी अनुपस्थिति में कोरोना समीक्षा बैठक गृहमत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी करेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one + seventeen =