Madhya Pradesh: इंदौर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी बड़ी सौगात

mp-cm-launched-air-indias-indore-dubai-international-flight
image source - google

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एयर इंडिया की इंदौर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत की। उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी भाग लिया।

शिवराज सिंह ने कहा कि आज ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जुड़ने की सौगात मिली है। इससे विकास की संभावनाओं को नए पंख लगेंगे। आज की ये सौगातें प्रदेश, ग्वालियर और इंदौर के विकास को नई ऊंचाईयां प्रदान करेंगी। हम हर ज़िला मुख्यालय के आसपास हवाई पट्टी भी बना रहे हैं।

जल्द ही भारत को मिल सकती है एक और कोविड वैक्सीन, शुरू हुए ट्रायल

ज्योतिरादित्य सिंधिया (केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री) से मेरी चर्चा भी हुई है कि इंदौर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाए। नए हवाई अड्डे का निर्माण या हवाई अड्डे का विस्तार, दोनो पर हमलोग गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं। प्रदेश के लिए जरूरी है कि इंदौर और भोपाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बने।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 − three =