उमराव में फिर से देख सकेंगे फिल्में, आज से हो रही शुरुआत

लखनऊ:  लखनऊ में स्थित उमराव सिनेमा हॉल कुछ समय से बंद चल रहा था। क्योंकि उमराव सिनेमा हॉल को उमराव मॉल बनाने की तैयारी की जानी थी । उमराव सिनेमा हॉल को उमराव मॉल बनाने में पूरा 1 वर्ष का समय लगा है। 

आशीष अग्रवाल जोकि उमराव के मालिक हैं उन्होंने बताया कि पिछले 1 वर्षों से निरंतर इसका काम चल रहा था। जिसके चलते इसको इतनी जल्दी शुरू किया जा सका है। यह सिनेमा हॉल लखनऊ का बहुत लोकप्रिय व काफी लगभग 43 वर्ष पुराना सिनेमा हॉल था, जिसको अब मॉल बना दिया गया है।

उमराव सिनेमा हॉल की शुरुआत 19 अगस्त 1976 में हुई थी।  जिसके चलते उमराव मॉल की दोबारा शुरुआत आज फिर 19 अगस्त से की गई है। उमराव मॉल का शुभ आरंभ रविवार 18 अगस्त को किया गया इस दौरान उमराव में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन तथा मेयर संयुक्ता भाटिया उपस्थित रहें।

अक्षय ने दिया दहशरा का तोहफा, आयुष्मान ने भी दी बधाई

आपको बता दे की रविवार को उमराव अतिथियों के लिए शुरू किया गया था। और दर्शकों के लिए 19 अगस्त यानी आज से शुरू हुआ है। उद्घाटन समारोह में गायक कुलतार सिंह व गायिका अंकिता कपूर ने अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया। समारोह में इन्होंने जुगनी जुगनी, कैसी पहेली है बार बार देखो, तुमको सितारों पर ले चलो, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी जैसे खूबसूरत गीत गाए।

वहीं थिएटर में मेहमानों के लिए 2 मूवी लगाए गयी।  जिसमें अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल व जॉन इब्राहिम की फिल्म बाटला हाउस दिखाई गई । अगर आप भी उमराव के चहिते  फैन हो तो फिर से मूवी देखने जा सकते हैं।

About Author