आपने ज्यादातर सुना होगा की प्रेम करने वाले लोगो का सम्बन्ध ज्यादा दिन चलता। या तो वे खुद इस सम्बन्ध को ख़त्म कर देते है। या समाज और परिवार के डर से उनको ये रिश्ता ख़त्म करना पड़ता है। आपने ये भी सुना होगा की बहुत से परिवार वाले प्रेम इस सम्बन्ध को नहीं मानते है। इसी के चलते पता नहीं कितने परिवार वालों ने अपनी बेटियों को मौत के घाट उतार दिया।
लेकिन यहाँ कुछ अलग ही हुआ है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर ग्राम खोल्हा में आज उस समय सनसनी फैल गई जब लोगो को यह पता चला की एक परिवार ने दूसरे परिवार की लड़की को जिन्दा जला दिया। उसको अपने प्यार की बहुत ही दर्दनाक कीमत चुकानी पड़ी। दरअसल जिस परिवार ने युवती को जलाया उसके बेटे के साथ उस युवती का प्रेम सम्बन्ध था।
युवती के भाई ने बताया की उसकी बहन गांव के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी। करीब तीन सालों से दोनों का संबंध रहा। घटना के दिन लल्लू ने सरस्वती को मिलने अपने घर बुलाया था। जब युवती उससे मिलने गई तो वह घर पर नहीं था। लेकिन उस युवक के पिता, मां और भाभी घर पर मौजूद थे। उन्होंने उनकी बहन से बहस की। युवक के परिजनों को यह सम्बंध पसंद नहीं था।
परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर इस ऐक्ट्रेस ने की गुरुद्वारे में शादी
इस दौरान मेरी बहन और युवक के परिजनों से झगड़ा भी हुआ। इनके बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि तीनों आरोपियों ने मिलकर युवती को केरोसीन डालकर जिन्दा जला दिया। पुलिस के अनुसार अपराधियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पीडि़ता की मौत के बाद अपराधियों पर हत्या की धाराओं का मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दे की युवती की निर्मम हत्या के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिलाएं मृतका के प्रेमी की मां और भाभी हैं। कुछ दिन पहले इन्होंने अपने ही घर पर युवती को बुलाकर केरोसीन डालकर जला दिया था। रविवार की देर रात युवती के रायपुर के डीकेएस अस्तपाल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में एक और शख्स अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है।