कोरोना नियमों का सबसे ज्यादा इन जगहों पर हो रहा उल्लंघन

Corona rules violations places
image source - google

लापरवाही की वजह से Corona ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है। देश में जो मामले 1 दिन में 10 हजार से भी कम हो गए थे वो अब फिर 1 लाख से ज्यादा आ रहे है।

Corona नियमों का सबसे ज्यादा उल्लंघन जिन जगहों पर देखने को मिला है वो है राजनीतिक रैलियां, धार्मिक कार्यक्रम और बाज़ारों में लोगों का सबसे ज्यादा जमावड़ा रहता है और यहाँ पर कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और न ही मास्क लगाकर नजर आता है।

उत्तर प्रदेश कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के बावजूद लोग कानपुर की फूल मंडी में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते दिखे। वहीं मुरादाबाद की सब्जी मंडी में भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने एकत्रित हुए पर कोरोना नियमों का पालन करते बहुत कम लोग नजर आये।

हुगली: इस वजह से 300 गांव वालों ने किया था हमला

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,68,912 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,27,717 हुई। 904 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,70,179 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,01,009 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,21,56,529 है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + five =