दुनिया में संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ पार, 5 लाख से ज्यादा की मृत्यु

worldwide covid case
image source - google

कोरोना के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना का पहला मरीज नवंबर 2019 में मिला था। उसके बाद से लगातार नए मरीज सामने आने लगे और आज जून 2020 तक दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10249840 हो गई है और 504491 लोगों की मृत्युु हो चुकी है। वहीं अब तक 5557990 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

दुनिया भर के देशों में इस समय 41 लाख 87 हजार 369 सक्रिय मामले हैं। जिनमें से 57347 लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। यदि प्रतिदिन नए मामलों की बात करें तो दुनिया भर में प्रतिदिन 180000 से 190000 तक नए मामले सामने आ रहे हैं और 4000 से 5000 लोगों की मृत्यु हो रही है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश

दुनिया के 180 से ज्यादा देश इस समय कोरोनावायरस की मार झेल रहे हैं लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जिनमें कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अभी तक सामने आए हैं इनमें पहला नाम अमेरिका का है जहां पर कोरोला से संक्रमित लोगों की संख्या 2637077 हो गई है फिर ब्राज़ील 1345254,रूस 634437, भारत 549197, ब्रिटेन 311151 कोरोना मरीज है।

ब्रिटेन के बाद स्पेन, पेरू, कैले, इटली, ईरान, मैक्सिको, पाकिस्तान, तुर्की, जर्मनी, सऊदी अरब, फ्रांस, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, कनाडा, कतर, कोलंबिया, चाइना, इजिप्ट, स्वीडन आदि देश है। यह दुनिया के वे 24 देश है। जिनमें कोरोना के अभी तक सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 + two =