Corona Update: रिकॉर्ड पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार से ज्यादा मामले

india coronavirus
image source - google

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 1 दिन में अभी तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 83883 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 3853407 हो गई है।

कुल मामलों में से एक्टिव केस 815538 है। जबकि अभी तक 2970493 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं कोविड-19 से 67376 लोगों की मृत्यु हुई है।

दुनिया में संक्रमण के मामले में भारत होगा दूसरे नंबर पर

इस समय दुनियाभर में संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर अमेरिका है। जहां पर 6290737 कोरोना के मरीज है। इसकेे बाद ब्राजील 4001422 और फिर भारत है। यदि प्रतिदिन देश में 80000 से ज्यादा मामले आते रहे तो आने वाले कुछ दिनों में भारत संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 2 =