आकाशीय बिजली गिरने से बिहार में 80 से ज्यादा लोगों की मौत, कई हुए घायल

lightning strikes in bihar
image source - google

देश में मानसून दस्तक दे चुका है और पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी, बारिश और तूफान आ रहे हैं। आज गुरुवार को बिहार में भी काफी आंधी-तूफान और तेज बारिश हुई और कई जगह पर बिजली गिरी। जिसकी वजह से 83 लोगों की मौत हुई है और कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।

बिहार के गोपालगंज में 13, पूर्वी चंपारण में 5 सिवान 6, दरभंगा 5, बांका 5, भागलपुर 6, खगड़िया 3, मधुबनी 8, प० चंपारण 2, समस्तीपुर और शिवहर मे 1-1, किशनगंज 2, सारण 1, जहानाबाद 2, सीतामढ़ी 1, जमुई 2, नवादा 8, पूर्णियों, बक्सर, कौमूर और सुपौल में 2-2, औरंगाबाद 3, मधेपुरा में 1 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने की वजह से जान गई है।

गोपालगंज में सबसे ज्यादा लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। खबर के अनुसार बिहार के 23 जिलों में बिजली गिरने की घटना हुई है। जिसमें मानवीय क्षति काफी हुई है।

बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के देवरिया में 7 लोगों की मौत हुई है और 6 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। बाराबंकी में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है और दो लोग झुलसे हैं। घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × five =