अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, 58 हजार लोगों की मौत

america coronavirus infected people

कोरोनावायरस महामारी की सबसे ज्यादा मार दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका झेल रहा है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में अब तक 1035765 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं और 59266 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इतनी बड़ी जनहानि अभी तक इस महामारी की वजह से दुनिया के किसी भी देश में नहीं हुई है जितनी अकेले अमेरिका में हुई है और अभी तक 142238 लोग डिस्चार्ज के जा चुके हैं। लेकिन हजारों लोगों की स्थिति काफी गंभीर है। यानी अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती हैं।

अमेरिका के 11 ऐसे शहर है, जिनमें संक्रमित लोगों की संख्या 26 हजार से तीन लाख तक है और मृतकों की संख्या 2 हजार से 23 हजार तक है।

Most Affected City Total Cases Total Death
New York 301,450 23,144
New Jersey 113,856 6,442
Massachusetts 58,302 3,153
Illinois 48,102 2,125
California 46,163 1,862
Pennsylvania 45,016 2,060
Michigan 39,262 3,567
Florida 32,846 1,171
Louisiana 27,286 1,801
Connecticut 26,312 2,089

 

जर्मनी से ज्यादा अमेरिका चीन से लेगा मुआवजा

अमेरिका के बाद जो देश कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहे हैं, वह हैं स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, तुर्की, रसिया, ईरान, चाइना, ब्राजील, कनाडा, बेल्जियम, नीदरलैंड और 15 वें नंबर पर इंडिया। इन देशों में पिछले 1 महीने में कोरोना वायरस बहुत तेजी से बढ़ा है। हालांकि इंडिया में अब नए मामले आने में कुछ कमी आई है। लेकिन अन्य देशों में प्रतिदिन 3000 से 10000 या इससे भी ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से कई देशों के सब्र का बांध अब टूट गया है और सब चीन को अपना निशाना बना रहे हैं। कई देश चीन से मुआवजा वसूलने की तैयारी कर रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + five =